![Yamaha ने लॉन्च की 150cc की क्लासिक स्टाइल मोटरसाइकिल GT150 Fazer, कीमत है इतनी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/yamaha_gt_150-amp-sixteen_nine.jpg)
Yamaha ने लॉन्च की 150cc की क्लासिक स्टाइल मोटरसाइकिल GT150 Fazer, कीमत है इतनी
AajTak
Yamaha GT150 Fazer को 150 cc इंजन के साथ चीन में पेश किया गया है. यह बाइक व्हाइट, डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ब्लू कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगी. बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए फेंडर, अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट, इंजन और फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए 150cc की क्लासिक स्टाइल वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की है. कंपनी ने अपनी इस बाइक को GT150 Fazer नाम के साथ चीन के बाजार में पेश किया है. इसकी कीमत 13,390 युआन से शुरू होगी है, जो लगभग 1.60 लाख रुपये है.
Yamaha GT150 Fazer में ये फीचर्स मौजूद
Yamaha GT150 Fazer को 150 cc इंजन के साथ लाया गया है. यह बाइक व्हाइट, डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ब्लू कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगी. बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए फेंडर, अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट, इंजन और फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है, इनका कलर ब्लैक में रखा गया है. सिग्नेचर रेट्रो बिट्स में राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर और टर्न सिग्नल इस बाइक को क्लासिक लुक दे रहे हैं. इसके अलावा इस बाइक में ऑल-एलईडी लाइट्स, 12V डीसी चार्जिंग सॉकेट, फोर्क गेटर्स, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, क्विल्टेड पैटर्न में टैन लेदर सीट्स और ट्रैकर स्टाइल साइड पैनल भी दिया गया है.
लंबी और आरामदायक सीट
रोजाना के उपयोग के लिए ये बाइक बेस्ट साबित हो सकती है. इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिमी है. इसपर दो लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है. ये सीट लंबी और आरामदायक भी है. हालांकि, एक ग्रैब रेल गायब है. यह बाइक हल्के-फुल्के ऑफ रोड्स वाली परिस्थितियों में भी चलने में सक्षम है.
पावर और परफार्मेंस
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.