Xiaomi ला रहा है तहलका मचा देने वाला Smartphone, डिजाइन और फीचर्स जान खुशी से झूम उठे फैन्स, आप भी जानिए
Zee News
Xiaomi की 12 सीरीज को लेकर काफी चर्चा है. फोन को लेकर अब नया खुलासा हुआ है. बताया जा रह है कि Xiaomi 12 में कंपनी ट्रिपल 50 MP सेटअप का उपयोग करेगी. आइए जानते हैं Xiaomi 12 की खास बातें...
नई दिल्ली. Xiaomi ने पिछले तीन सालों में विभिन्न 108 MP सेंसर का बहुत उपयोग किया है, जिसमें Mi 11 और मिक्स 4 में से एक शामिल है. कंपनी अब तक अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो मॉड्यूल के लिए कम सेंसर वाले कैमरे रखती आई है. ज्यादातर फोन में 8MP और 13MP की रेंज है. लीकस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Xiaomi 12 जनरेशन के लिए कंपनी ट्रिपल 50 MP सेटअप का उपयोग करेगी. इसका मतलब है 50MP मुख्य, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा होगा. कहा जाता है कि Xiaomi के पास काम करने वाला 10x पेरिस्कोप है, लेकिन वह फोकल लंबाई अव्यावहारिक है - 5x लेंस एक उच्च रिज़ॉल्यूशन सेंसर के साथ मिलकर 5x से 10x रेंज में स्मूथ, हाई क्वालिटी वाला ज़ूम प्रदान कर सकता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.