Chhath Puja 2024: मेरठ-गाजियाबाद से जा रहे हैं दिल्ली तो इन रूटों से बचें, दोपहर बाद से बाधित रहेगा ट्रैफिक
Zee News
Chhath Puja 2024: प्राइवेट और कमर्शियल दोनों प्रकार के वाहनों के लिए गाजियाबाद यातायात पुलिस की डायवर्जन योजना 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से देर शाम तक और 8 नवंबर को सुबह 3 बजे से पूजा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी.
Delhi Chhath Puja Traffic Advisory: चार दिवसीय भव्य छठ महापर्व के अंतिम दिन पास आने के साथ ही 7 और 8 नवंबर को गाजियाबाद के हिंडन घाट पर हजारों श्रद्धालुओं के एकत्र होने की उम्मीद है. इन दिनों भारी यातायात फ्लो को नियंत्रित करने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने प्राइवेट और कमर्शियल दोनों तरह के वाहनों के लिए डायवर्जन योजना बनाई है. यह प्लान 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से देर शाम तक और 8 नवंबर को सुबह 3 बजे से पूजा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी.
Govardhan 2024: गोवर्धन पूजा का हिंदुओं में बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है. इस दिन को भगवान कृष्ण की पूजा करने के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. इस दिन को अन्नकूट के रूप में भी मनाया जाता है. इस शुभ दिन पर, भक्त भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं, भजन गाते हैं और कीर्तन करते हैं.