![Father of SMS: इस शख्स के कारण आप भेज पाते हैं मैसेज, जानें क्या है SMS की हिस्ट्री](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/02/11/3675771-sms.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Father of SMS: इस शख्स के कारण आप भेज पाते हैं मैसेज, जानें क्या है SMS की हिस्ट्री
Zee News
SMS History: मैटी मैककोनेन को अक्सर 'SMS का जनक' कहा जाता है क्योंकि उन्होंने टेक्स्ट मैसेजिंग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि उन्होंने अकेले SMS का आविष्कार नहीं किया था, लेकिन उनके विचारों और योगदान ने इसे वास्तविकता बनाने में मदद की.
Father of SMS: दशकों पहले इनवेंट की गई सर्विस आज भी Whatsapp जैसे आधुनिक युग में काम आ रही है. SMS (शॉर्ट मैसेज सर्विस) मोबाइल फोन के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने का एक फेमस तरीका है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह तकनीक इतनी सरल कैसे बनी? आइए SMS के पीछे के व्यक्ति के बारे में जानें.
More Related News