Xiaomi ला रहा है गर्दा उड़ा देने वाला धमाकेदार Smartphone, फीचर्स जान आप भी कहेंगे- यह तो बवाल मचा देगा
Zee News
Xiaomi जल्द ही Xiaomi Civi Pro को लॉन्च कर सकता है. Xiaomi स्मार्टफोन TENAA पर वैनिला Xiaomi Civi के समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. Xiaomi Civi स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते चीन में 6.55-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 778G SoC के साथ लॉन्च किया गया था. अब, मॉडल नंबर 2109119BC के साथ एक नया Xiaomi स्मार्टफोन TENAA पर वैनिला Xiaomi Civi के समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया है. नए हैंडसेट को Xiaomi Civi Pro करार दिया जाने का अनुमान है. लिस्टेड डिवाइस में 6.55-इंच की OLED स्क्रीन और 4,400mAh की बैटरी दिखाई गई है. Xiaomi ने खुद Xiaomi Civi Pro के लॉन्च या फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
TENAA पर मॉडल नंबर 2109119BC वाला एक नया Xiaomi फोन सामने आया है. यह मॉडल, जो कि Xiaomi Civi Pro हो सकता है, उसको लगभग Xiaomi Civi के समान फीचर्स के साथ लिस्टेड किया गया है. हैंडसेट को 6.55-इंच की OLED स्क्रीन के साथ 3,840x2,160 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्टेड किया गया है. इसके अलावा, यह 6GB, 8GB, 12GB, और 16GB रैम विकल्पों के साथ 64GB, 128GB, 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्पों के साथ आने के लिए लिस्टेड है. लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट 4,400mAh की बैटरी से लैस है.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.