X banned in Brazil: क्यों अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की खामी पर Elon Musk बोले 'I Am Sorry...' जानें क्या है पूरा मामला
AajTak
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पूर्व Twitter) को ब्राजील में बैन कर दिया है. इसके बाद से ही ब्राजील में X की सर्विस बंद हो गईं हैं, अब वहां मोबाइल या वेब वर्जन पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस से साथ Elon Musk के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) को ब्राजील में बैन किया जा चुका है. अब ब्राजील के लोग X प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर सकते हैं और अगर वे इसके लिए VPN आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें भारी जुर्माने का भी सामना करना पड़ सकता है. इस बैन के बाद Elon Musk ने इस मामले को लेकर कई पोस्ट किए और ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज Alexandre de Moraes पर भी निशाना साधा. एक ऐसा भी पोस्ट है, जिसमें Elon Musk ने सॉरी कहा.
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने Alexandre de Moraes पर गंभीर आरोप लगाए और बीते राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में कहा कि I’m sorry कई पूर्व Twitter कर्मचारियों ने राष्ट्रपति चुनाव में उनकी मदद की.
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके लोगों से कहा कि अगर किसी के पास ऐसे सबूत हैं, जिसमें इस बात का खुलासा होता है कि पूर्व Twitter कर्मचारियों ने उनकी मदद की थी, तो इस पोस्ट पर रिप्लाई करें.
यह भी पढ़ें: न Elon musk झुके, न सरकार झुकी... दो दिग्गजों के बीच ऐसी तनातनी ब्राजील में बंद हो गया Twitter!
Elon Musk ने पोस्ट में लिखा 'इस बात के सबूत बढ़ रहे हैं कि फेक जज @Alexandre ने ब्राजील के पिछले राष्ट्रपति चुनाव में जानबूझकर दखल दिया. ब्राजील कानून के मुताबिक 20 साल तक सजा होगी. मैं माफी मांगता है क्योंकि कई जगह ऐसे पता चला कि पूर्व ट्विटर कर्मचारी उनकी मदद करने में शामिल थे. अगर किसी के पास इसके सबूत हैं, तो पोस्ट पर रिप्लाई करें.'
Elon Musk के X को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस से साथ विवाद चल रहा है. ब्राजील के जस्टिस डि मोरियस ने बीते बुधवार को Elon Muks की इस X कंपनी को ऑर्डर दिया कि वह 24 घंटे के अंदर एक कानूनी अधिकारी अपॉइंट करें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.