
WPL: यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में मुंबई इंडियंस, अब दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी जंग, इस्सी वोंग ने ली हैट्रिक
AajTak
महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मुंबई ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने हैट्रिक ली. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है.
मुंबई इंडियंस की टीम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. शुक्रवार (24 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हरा दिया. अब फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा जिसने अंकतालिका में पहला स्थान हासिल करके फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है.
इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी पारी 110 रनों पर ही सिमट गई. यूपी वॉरियर्स के लिए किरण नवगिरे ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस की जीत में इस्सी वोंग का अहम रोल रहा, जिन्होंने पारी के 13वें ओवर में किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक बनाई. इस्सी वोंग WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने भी मुंबई के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन बनाए.
𝙁𝙄𝙍𝙎𝙏 𝙃𝘼𝙏-𝙏𝙍𝙄𝘾𝙆 𝙀𝙑𝙀𝙍 𝙄𝙉 #𝙏𝘼𝙏𝘼𝙒𝙋𝙇 🔥 Take a bow Issy Wong 🫡 Follow the match ▶️ https://t.co/QnFsPlkrAG#Eliminator | #MIvUPW pic.twitter.com/n3ZKFaxNvP
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही थी और उसने पावरप्ले में एक विकेट पर 46 रन बनाए थे. इस दौरान मुंबई ने यास्तिका भाटिया (21 रन) का विकेट गंवाया था जिन्हें अंजलि सरवनी ने किरण नवगिरे के हाथों कैच आउट कराया था. यास्तिका के आउट होने के बाद हीली मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट के बीच 38 रनों की पार्टनरशिप हुई.
पार्श्वी चोपड़ा की गेंद पर मैथ्यूज (26 रन) के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर क्रीज पर उतरीं. इसी बीच साइवर-ब्रंट ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर आक्रमण तेज करते हुए 12वें ओवर में चौके और एक छक्का जड़ा. मुंबई ने अगले ओवर में अपने 100 रन पूरे किए, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत (14 रन) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने बोल्ड किया.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.