World TB Day 2021: लाइलाज नहीं है लेकिन बेहद संक्रामक बीमारी है टीबी, समय रहते लक्षणों की करें पहचान
Zee News
टीबी कितनी गंभीर बीमारी है इसका अंदाजा तो अधिकतर लोगों को जरूर होगा. ऐसे में बीमारी के लक्षणों और संकेतों को लेकर भी जागरूक होना जरूरी है ताकि समय रहते बीमारी की पहचान हो जाए और इसे जानलेवा होने से बचाया जा सके.
नई दिल्ली: टीबी का नाम सुनते ही अधिकतर लोग डर जाते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि टीबी (TB) एक बेहद संक्रामक (Infectious) बीमारी है लेकिन लाइलाज नहीं है. हालांकि कुछ मामलों में यह गंभीर हो सकती है. हवा में मौजूद बैक्टीरिया से दूषित ड्रॉपलेट को जब कोई स्वस्थ व्यक्ति सांस के जरिए शरीर के अंदर लेता है तो उसे टीबी की बीमारी हो जाती है. टीबी, माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकोलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) नाम के बैक्टीरिया की वजह से होती है. 24 मार्च को हर साल वर्ल्ड टीबी डे () मनाया जाता है ताकि लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरुकता फैलायी जा सके. वैसे तो टीबी की बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों (Lungs) पर ही पड़ता है लेकिन फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूट्रस, मुंह, लीवर, किडनी, गले यानी शरीर के किसी भी अंग में टीबी की बीमारी हो सकती है. हालांकि टीबी का सबसे कॉमन रूप फेफड़ों में होने वाली टीबी ही है. WHO के अनुसार, दुनियाभर के टीबी मरीजों में से 24% टीबी के पेशंट्स भारत में ही हैं. साल 2018 में करीब 1 करोड़ लोगों को पूरी दुनिया में टीबी हुआ था जिसमें से 15 लाख लोगों की मौत हो गई थी. यही कारण है समय रहते लक्षणों की पहचान करके बीमारी का पता लगाना जरूरी है ताकि लोगों की जान बचायी जा सके.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.