
World Cup 2023: 2 बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी ये टीम, अब क्वालिफाई के भी लाले पड़े! आगे क्या?
AajTak
ICC World Cup 2023 Updates: साल 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज ने लगातार दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया. यह वो दौर था जब वेस्टइंडीज की क्रिकेट जगत में तूती बोलती थी, लेकिन अब इस टीम को वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने होंगे.
ICC 50 over Cricket World Cup 2023: वेस्टइंडीज की टीम की 70 के दशक में वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी. यह वो दौर था जब कई टीमें वेस्टइंडीज से खेलने कतराती थीं. वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 का क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. साल 1983 में भी वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप जीतने की फेवरेट थी, पर भारत ने वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक का सपना चकनाचूर कर दिया.
पुराने दौर में कई टीमों के परखच्चे उड़ाने वाली वेस्टइंडीज टीम की हालिया सालों में हालत में पतली हुई है, खासकर वनडे क्रिकेट में. टीम के कई खिलाड़ी टी-20 लीग में ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इसी वजह से कभी क्रिकेट की दिग्गज टीमों में शुमार वेस्टइंडीज की टीम को भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने होंगे.
इसी के तहत वेस्टइंडीज की टीम अगले महीन शारजहा में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. यह सीरीज कैरिबियाई टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में क्ववालिफाई करने के लिहाज से बेहद अहम रहेगी. वनडे मैच 5 जून, 7 जून, 9 जून को शारजहा में होंगे.
वेस्टइंडीज टीम के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर जिमी एडम्स ने विश्वास जताया है कि यह सीरीज वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिहाज से बेहद अहम होगी. टीम की इस पर नजर है.
टूट गया आयरलैंड का सपना 2023 के वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमों की लिस्ट फाइनल हो गई है. दरअसल, मंगलवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस कारण आयरलैंड को झटका लगा और उनका वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना चूर-चूर हो गया.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.