Work From Home के दौरान स्लो चल रहा है आपका Wi-Fi? ऐसे करने से करेंट की तरह दौड़ेगा इंटरनेट
Zee News
कोरोनावायरस के चलते कई ऑफिस बंद हैं, जिससे कारण कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम की प्रणाली को अपना रहे हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है बढ़िया इंटरनेट. अगर आपका Wi-Fi स्लो चल रहा है तो खुद उसको बिना किसी मदद से ठीक कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे...
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण कई ऑफिस बंद है. कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कराया जा रहा है. वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के लिए सबसे जरूरी है बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन, जो आपके काम में बिल्कुल प्रॉब्लम न करे. हो सकता है कि आपका राउटर उस तरह की स्पीड नहीं दे पाता हो, जैसे आपको ऑफिस में मिलती हो. तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिसको अपनाकर आप अपनी वाई-फाई स्पीड को बढ़ा सकते हैं. इससे आपकी वाई-फाई की स्पीड बूस्ट हो सकती है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आसान टिप्स को फॉलो करना है, जो आसानी से कर सकते हैं. स्पीड बूस्ट करने का यह तरीका सबसे आम है. जब स्पीड नहीं आती, तो हर कोई यही करता है. जिससे उनकी परेशानी दूर हो जाती है. वाई-फाई में स्पीड फिर भी स्पीड कम आए, तो आप मोडम को भी ऑन-ऑफ करके देखें.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.