WhatsApp Hacking: अब Hackers भी हैक नहीं कर पाएंगे आपका Account, ऐसा है ये कमाल का फीचर
Zee News
WhatsApp ने खुद भी यूजर्स को ऐसे फ्रॉड के बारे में सावधान किया है, जिसमें साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स से कंपनी रिप्रेजेंटिटिव होने का दावा करते हैं और उन्हें मेसेज भेजते हैं और उनसे फिर OTP शेयर करने के लिए कहते हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों अकाउंट हैक के मैसेज काफी सुनने को मिलते हैं. जिसमें WhatsApp भी शामिल है. WhatsApp ऐसे स्कैम से बचाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है. WABeta की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp हाल ही में Flash Call नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स को WhatsApp में लॉग-इन की कोशिश करने पर अपने फोन नंबर को अपने आप वेरीफाई करने की मंजूरी देगा. आइये आपको बताते हैं इस फीचर के बारे में. यूजर्स को जरूर देनी होगी मंजूरी WhatsApp के नए फीचर Flash Call को अपने फोन के कॉल लॉग तक पहुंचने के लिए यूजर्स की मंजूरी की जरूरत होगी. उसके बाद यह ऑटोमैटिकली वेरिफाई करेगा कि क्या उन्होंने अपने WhatsApp अकाउंट तक एक्सेस देने के लिए कॉल लिया है. इस फीचर को फिलहाल ऐप के एंड्रॉयड Beta वर्जन 2.21.11.7 पर सबसे पहले देखा गया है. रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, Flash Call एक ऑप्शनल फीचर होगा, जिसे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इस्तेमाल करेंगे. इसमें यूजर्स को यह तय करना है कि वे Flash Call के लिए WhatsApp को अपने कॉल लॉग तक एक्सेस देना चाहते हैं या नहीं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.