Whatsapp ला रहा 3 धांसू फीचर्स, एक बार देखने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा Video
Zee News
वॉट्सएप (Whatsapp) तीन नए फीचर्स लॉन्च करने वाला है. कई फीचर्स की तो टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. इनमें फोटो क्वालिटी, लिंक प्रिव्यू, मल्टी डिवाइस सपोर्ट और व्यू वन्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह फीचर्स जल्द ही एंड्रायड और iOS में शामिल किया जाएगा.
नई दिल्ली. वॉट्सएप (Whatsapp) नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी ने बताया कि इनमें से कुछ फीचर्स जल्द ही उपलब्ध (Whatsapp Soon Launch These 3 Exciting Features) कराया जाएगा. इनमें फोटो क्वालिटी, लिंक प्रिव्यू, मल्टी डिवाइस सपोर्ट और व्यू वन्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह फीचर्स जल्द ही एंड्रायड और आईओएस में शामिल किया जाएगा. इस टेस्टिंग अंतिम चरण में है, उसके बाद यह फीचर्स हमारे फोन में आ जाएगा. आइए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में... इन एप नोटिफिकेशन को बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस 2.21.140.9 के लिए वॉट्सएप बीटा यूजर्स को नोटिफिकेशन बैनर, वीडियो, फोटो, GIF और स्टिकर्स को बेहतर बनाता है. चैट प्रिव्यू देखने के लिए इन एप नोटिफिकेशन का विस्तार कर सकते हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.