WhatsApp बदलने जा रहा अपना कलर, जल्द ही नए अंदाज में होगी चैटिंग
Zee News
वॉट्सऐप (WhatsApp) कंपनी इस वक्त अपने नए अपडेट पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि ये अपडेट वॉट्सऐप नोटिफिकेशन के कलर से जुड़ा है. ये काम पूरा होने के बाद वॉट्सऐप की नोटिफिकेशन हरे रंग की बजाय डार्क ब्लू कलर में नजर आएगी.
नई दिल्ली: वॉट्सऐप (WhatsApp) बहुत ही जल्द अपना रंग बदलने जा रहा है, जिसके बाद आपके चैटिंग करने का एक्सपीरिएंस पूरी तरह से नया हो जाएगा. बताया जा रहा है कि कंपनी इस वक्त वॉट्सऐप के नोटिफिकेशन (WhatsApp Notification) इंटरफेस में बदलाव पर काम कर रही है, जिसके पूरा होने पर आपको हरे रंग की बजाय डार्क ब्लू कलर में नोटिफिकेशन मिला करेगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नया वॉट्सऐप बीटा अपडेट जारी किया है. इसके तहत, डार्क मोड में आने वाले वॉट्सऐप नोटिफिकेशन के कुछ एलिमेंट्स जैसे- Reply और Mark as Read, को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा. हालांकि ये फीचर लाइट मोड में भी काम करेगा. इसके अलावा, नोटिफिकेशन में दिखने वाला वॉट्सऐप लोगो और बैज भी नए रंग में ही नजर आएगा.More Related News