WhatsApp को Pink करने का ये मैसेज चुरा लेगा आपका सारा डेटा, देखिए कितना खतरनाक है ये लिंक
Zee News
WhatsappPink: आजकल एक WhatsApp मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि ये आपके व्हाट्सऐप को पिंक कलर में बदल देगा. दरअसल ये कुछ और नहीं बल्कि एक वायरस है. ये यूजर्स को भेजा जा रहा है जिसमें एक लिंक भी दिया गया है.
नई दिल्ली: WhatsappPink: आजकल एक WhatsApp मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि ये आपके व्हाट्सऐप को पिंक कलर में बदल देगा. दरअसल ये कुछ और नहीं बल्कि एक वायरस है. ये यूजर्स को भेजा जा रहा है जिसमें एक लिंक भी दिया गया है. ये आपके WhatsApp को पिंक कलर में तो नहीं बदलेगा, लेकिन आपका सारा डेटा जरूर उड़ा ले जाएगा. इसलिए बेहतर है कि अगर आपके ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसके साथ क्या करना है, पहले ये समझ लें. साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये मैसेज कुछ और नहीं बल्कि एक वायरस है, इसलिए मैसेज में दिए गए लिंक को भूलकर भी क्लिक न करें, अगर आपने लिंक को खोला तो आपका फोन हैक हो जाएगा इसके बाद संभव है कि आप व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे. ये वायरस APK download लिंक के साथ भेजा जा रहा है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.