WhatsApp और Telegram को टक्कर देने आया Gmail, पेश किया ये शानदार चैटिंग ऐप
Zee News
चैटिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा WhatsApp इस्तेमाल किया जाता है. कुछ समय पहले Telegram ने भी चैटिंग फीचर लॉन्च कर दिया है. लेकिन अब आपको बता दें, Google की तरफ से WhatsApp और Telegram की टक्कर में Gmail ऐप में एक शानदार चैटिंग फीचर दिया गया है.
नई दिल्ली: चैटिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा WhatsApp इस्तेमाल किया जाता है. कुछ समय पहले Telegram ने भी चैटिंग फीचर लॉन्च कर दिया है. लेकिन अब आपको बता दें, Google की तरफ से WhatsApp और Telegram की टक्कर में Gmail ऐप में एक शानदार चैटिंग फीचर दिया गया है. मतलब Gmail यूजर एंड्राइड और iOS डिवाइस में Google चैट ऐप को इंटीग्रेट कर सकते हैं. Gmail में यूजर्स को अब मेल के साथ वाडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Meet और Room का सपोर्ट दिया जाएगा. साधारण शब्दों में कहें यूजर्स को अब ऐप के निचले हिस्से में चार टैब मिलेंगे. नये चैटिंग फीचर को रोलआउट करने के बाद Google की तरफ से Hangouts ऐप को बंद किया जा सकता है. अभी तक Gmail यूजर्स hangout के जरिए चैटिंग करते थे. कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल -Google के नये चैटिंग फीचर का इस्तेमाल करने कि लिए यूजर्स को सबसे पहले Gmail ऐप को अपेडट करना होगा. -इसके लिए एंड्राइड यूजर को Google Play Store और iOS यूजर्स को Apple App स्टोर पर विजिट करना होगा. -ऐप अपडेट होने के बाद यूजर्स को Gmail ओपन करना होगा, जहां आपको टॉप लेफ्ट स्क्रीन पर सैंडविच बटन पर क्लिक करना होगा. इससे साउंडबार ऑप्शन ओपन हो जाएगा.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.