Weather Update: इस राज्य में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, शनिवार को आफत मचाएंगे काले घने बादल
Zee News
Weather Tomorrow 14 September: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिली. इन राज्यों में शनिवार को मौसम कैसा रहेगा, कहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जानिए यहांः
नई दिल्लीः Weather Update 14 September: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड तक कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. बारिश की वजह से राज्यभर के स्कूल बंद रखे गए थे. वहीं हिमाचल में भी बारिश के चलते 117 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.