Weather Update: इन दो राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बरसे बादल, जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Zee News
मार्च का महिना लगभग पूरा होने को है. वहीं हर दिन तापमान बढ़ने से सर्दी खत्म हो रही है. देश के तमाम हिस्सों में टेम्प्रेचर में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम को लेकर IMD ने एक पूर्वानुमान जारी किया है.
नई दिल्ली, Aaj Ka Mausam: मार्च का महिना लगभग पूरा होने को है. वहीं हर दिन तापमान बढ़ने से सर्दी खत्म हो रही है. देश के तमाम हिस्सों में टेम्प्रेचर में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम को लेकर IMD ने एक पूर्वानुमान जारी किया है. मेघालय और असम में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. Intense rain/thunderstorm activity over Arunachal Pradesh and Assam & Meghalaya likely to continue today and a fresh spell of intense rainfall/thunderstorm likely from 30th March, 2024. A fresh spell of Rainfall/thunderstorm activity over Western Himalayan Region and adjoining plains of northwest India during 26th-31stwith peak activity during 29th to 30th March, 2024.
— India Meteorological Department (@Indiametdept)
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.