Weather Forecast: दिल्ली के लिए IMD का भारी बारिश का अलर्ट, जानें राजधानी में कब तक जमकर बरसेंगे बादल
Zee News
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के चलते दिल्ली की आबोहवा में जरूर सुधार आया है लेकिन जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में भारी बारिश होती है तो फिर दिल्ली वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
नई दिल्लीः Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है और शहर के लिए दो जुलाई तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.