
Virat Kohli Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की हरकत से विराट कोहली नाराज, बीच मैदान में इस तरह भिड़े, VIDEO
AajTak
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच में विराट कोहली ने 87 बॉल पर 113 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसी मैच में दो रन लेने को लेकर कोहली और हार्दिक पंड्या भिड़ गए थे...
Virat Kohli Hardik Pandya: भारतीय टीम ने अपने घर में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में दमदार शुरुआत की है. इंडियन टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच 67 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 87 बॉल पर 113 रनों की आतिशी पारी खेली.
कोहली को ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मगर मैच में एक समय ऐसा भी आया था, जब विराट कोहली जबरदस्त गुस्सा हो गए थे. उन्हें यह गुस्सा टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की एक हरकत के कारण आया था. इस वजह से कोहली और पंड्या बीच मैच में भिड़ भी गए थे.
पंड्या ने कोहली को दूसरा रन लेने से रोका
दरअसल, यह टकराव उस तरह का नहीं था, जैसा विपक्षी प्लेयर्स के साथ होता है. यह रन लेने की बात को लेकर टकराव हुआ था. मैच में एक समय कोहली दो रन लेना चाह रहे थे, लेकिन पंड्या ने एक ही रन लेकर कोहली को रोक दिया था. कोहली आधी पिच तक पहुंच गए थे. इसी बात से कोहली नाराज हो गए थे.
यह वाकया भारतीय पारी के दौरान ही 43वें ओवर में हुआ. श्रीलंकाई गेंदबाज कसुन रजिथा के ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली ने स्लोअर कटर वाली बॉल को हल्के हाथ से खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. बॉल स्क्वेयर लेग की और गई थी. कोहली ने दूसरा रन लेने के लिए आधी पिच तक पहुंच गए थे, लेकिन पंड्या ने उन्हें नहीं देखा. पर बाद में दूसरा रन लेने से मना कर दिया.
pic.twitter.com/YaRmCg9xrq

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.