VIDEO: Kabul में दिखा 37 करोड़ का इनामी खूंखार आतंकी Khalil Haqqani, तालिबान ने दी ये ज़िम्मेदारी
Zee News
हक़्क़ानी नेटवर्क के बानी नेता जलालुद्दीन हक़्क़ानी के भाई खलील हक़्क़ानी तालिबान के डिप्टी लीडर सिराजुद्दीन हक़्क़ानी के चाचा हैं.
काबुल: तालिबान का काबुल में कब्जा किए हुए करीब एक हफ्ता होने वाला है. इससे बाद से वहां अफरा-तफरी का माहौल है. लोग मुल्क छोड़ने को बेताब नज़र आ रहे हैं. इसी दौरान तालिबान के साथ झड़प में दर्जनों अफ़गान शहरियों मरने की भी खबर आई है. आए दिन काबुल में तालिबान लड़ाकों की तादाद बढ़ती जा रही है. इस बीच अमेरिका का मोस्ट वांटेड आतंकी खलील हक़्क़ानी (Khalil Haqqani) काबुल की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया. खलील हक़्क़ानी के सिर पर 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 37 करोड़ 15 लाख 8 हजार 500 रुपये का इनाम है. Khalil Haqqani, one of the US most wanted, outside Pul-e-Kheshti mosque in Kabul today. खलील हक़्क़ानी कट्टरपंथी हक़्क़ानी नेटवर्क का हिस्सा हैं. शुक्रवार के दिन हक़्क़ानी काबुल में देखा गया. वे मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने लड़ाकों के सुरक्षा घेरे में थे. काबुल से आई तस्वीरों में ये देखा जा सकता था कि खलील हक़्क़ानी एक मस्जिद में लोगों को खिताब कर रहे थे. शुक्रवार को ही मीडिया से बात करते हुए हक़्क़ानी ने कहा था कि अब मुल्क महफूज़ हाथों में है. हर तरफ शांती है. पत्रकार और महिलाएं यहां महफूज़ रहेंगी. उनके इरादे नेक हैं.More Related News