
VIDEO: सर्बिया की संसद में बवाल! विपक्षी सांसदों ने फेंके एक के बाद एक कई स्मोक ग्रेनेड
AajTak
सर्बिया की संसद में भारी उत्पाद की स्थिति पैदा हो गई है. संसदीय सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने एक के बाद एक कई स्मोक ग्रेनेड फेंके जिससे पूरा संसद धुआं धुआं हो गया.
यूरोपीय देश सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने भारी उत्पात मचाया है. विपक्षी सांसदों ने संसद में धुआंधार स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके जिससे संसदीय सत्र में भारी अव्यवस्था फैल गई. सांसदों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली.
संसदीय सत्र के लाइव टेलीविजन प्रसारण में दिखाया गया कि सर्बियाई विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को सरकार की नीतियों के विरोध में संसद के अंदर धुआंधार ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके. इसके बाद पूरे संसद में काला और लाल धुआं फैल गया. विपक्षी सांसद सरकार से नाराज प्रदर्शन कर रहे छात्रों का भी समर्थन कर रहे थे.

इजरायल में हाल ही में हमास के हमले की जांच की मांग तेजी से उठ रही है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जो कभी इसकी जांच के पक्ष में थे, अब इसे टालने की कोशिश कर रहे हैं. इस स्थिति के खिलाफ इजरायली नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर संसद तक प्रदर्शन तेज कर दिया. दरअसल, संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था.

महाराष्ट्र के बीड़ में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर धनंजय मुंडे के खिलाफ़ आवाज़ उसी दिन से बुलंद हो रही थी जब ये हत्याकांड हुआ. लेकिन जब CID ने चार्जशीट दी और उसमें हत्या के सारे सबूत सामने आए तो अब मुंडे की रवानगी तय हो गई. अदालत में जमा की गई चार्जशीट में उस हत्या से जुड़े हुए वो खुलासे हुए हैं जो रूह कंपा देते हैं.