
Navneet Rana on Aurangzeb: 'औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंक दी जाए', BJP नेता नवनीत राणा ने मांग
AajTak
Navneet Rana on Aurangzeb: सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर बयान के बाद विवाद घहराया गया है. इस बीच बीजेपी नेता नवनीत राणा ने मांग की है कि औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए और औरंगाबाद शहर का नाम संभाजी महाराज के नाम पर रखा जाए. देखिए नवनीत राणा ने क्या कुछ कहा.

महाराष्ट्र के बीड़ में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर धनंजय मुंडे के खिलाफ़ आवाज़ उसी दिन से बुलंद हो रही थी जब ये हत्याकांड हुआ. लेकिन जब CID ने चार्जशीट दी और उसमें हत्या के सारे सबूत सामने आए तो अब मुंडे की रवानगी तय हो गई. अदालत में जमा की गई चार्जशीट में उस हत्या से जुड़े हुए वो खुलासे हुए हैं जो रूह कंपा देते हैं.

ट्रंप ने अपने देश के किसानों को महान बताया तो मैसेज भारत तक आया. ट्रंप ने अपने देश के किसानों से पैदावार बढ़ाने की अपील की है. क्योंकि वह बाहर से अमेरिका आने वाले एग्री प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ाने जा रहे हैं. ट्रंप के इस कदम का भारत पर क्या असर होगा. क्या मेक्सिको-कनाडा के साथ ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर भारत पर भी पड़ेगा?