VIDEO: लोगों से मुलाकात कर रहे थे फ्रांस के राष्ट्रपति, भीड़ में खड़े एक शख्स ने जड़ा थप्पड़
Zee News
इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है.
नई दिल्लीः फ्रांस के राष्ट्रपति को भीड़ में एक शख्स ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया है. यह घटना मंगलवार दोपहर की है, जब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों लोगों से मुलाकात कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है. राष्ट्रपति पर हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. FRANCE—Video emerges of slapped in the face, while greeting people during his tour of the . ऐसे हुआ हमला जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिखाई दे रहा है कि मैक्रों भीड़ के पास से गुजर रहे हैं. उनके और लोगों के बीच बैरिकेड हैं. इस दौरान एक व्यक्ति उनसे कुछ कहने की कोशिश करता है. मैक्रों जैसे ही उनके पास जाते हैं, वो व्यक्ति उन्हें थप्पड़ मारता है. मैक्रों के सिक्योरिटी एजेंट्स उसे पकड़ लेते हैं. जानकारी के मुताबिक, हमलावर “हम मैक्रों से परेशान हैं” जैसे कुछ नारे लगा रहा था. Two people reportedly arrested.More Related News