
VIDEO: 'भगवान रक्षा करेगा...' कहकर शेरों के बाड़े में कूद गया पादरी, और फिर...
AajTak
एक अफ्रीकी पादरी यह साबित करने के लिए शेरों को बाड़े में कूद गया कि उसकी रक्षा भगवान करेगा. यहां तक कि वह अंदर जाकर शेरों के कान भी खींचने लगा और उनके मुंह तक में हाथ डाल दिया.
कई बार लोग ईश्वर की श्रद्धा में इतना लीन हो जाते हैं कि सही- गलत भूल जाते हैं. कुछ लोग इसके चक्कर में बड़ी बेवकूफियां तक कर देते हैं. ऐसे लोग अपने आप- पास के लोगों का माइंडवाश कर उन्हें अंधभक्ति का पाठ पढ़ाने से भी नहीं चूकते.
हाल में अफ्रीका के पादरी ने ईश्वर के नाम पर जो किया वह हैरान करने वाला था. इंस्टाग्राम पेज @mufasatundeednut पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा गया कि नीले सूट में पादरी डेनियल शेरों के बाड़े के अंदर बैठा है. उसके आसपास 3 शेर हैं जिनके साथ वह खेल रहा है. वह कभी उनके कान खींच रहा है तो कभी उनके मुंह में हाथ डाल रहा है. शेर के बाड़े के बाहर खड़े लोग हैरान होकर बस पादरी को देखे जा रहे हैं.
एक बार को आपको लगेगा कि शायद ये आदमी कोई लाइन मास्टर है तभी इतने आराम से अंदर बैठा है लेकिन ये शख्स एक पादरी है. उसने ये सब कुछ सिर्फ ये साबित करने के लिए किया है कि भगवान खुद उसकी रक्षा कर रहा है और ये शेर उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
अक्सर देखा जाता है कि अफ्रीकी ईसाई पादरी लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए वास्तव में कुछ पागलपन भरे तरीके अपनाते हैं. वे ये साबित करने की कोशिश करते हैं कि उन्हें वास्तव में ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है या फिर उनके पास ऐसी शक्तियाँ हैं जो किसी साधारण व्यक्ति के पास नहीं हैं. लेकिन पादरी डेनियल ने जो किया वह अब तक के सबसे खतरनाक तरीकों में से एक है. दुर्भाग्य से पादरी डैनियल, जो स्पष्ट रूप से नाइजीरिया में रहता है, लोग उसकी चाल से बहुत प्रभावित नहीं थे.
पादरी के इस वीडियो पर लोगों ने कई सारे कमेंट किए. किसी ने लिखा- ऐसे लोग बस धर्म का मजाक बनाते हैं. भगवान के नाम पर भक्तों को बेवकूफ बनाना बंद करो. वहीं किसी और ने लिखा- इस बेवकूफी के चलते जान चली जाए तो? एक अन्य ने लिखा- लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किस हद तक जाओगे.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!