
मलबे, धूल और खंडहर हुए घर ... जंग की तबाही के बीच Gaza में ऐसे मनाया जा रहा Ramzan?
AajTak
एक लंबे अरसे से जंग और बर्बादी झेल रहा गाजा इस बार रमजान के महीने में पहले से थोड़ा अलग नजर आ रहा है. इसकी वजह इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की कोशिशें हैं. ऐसे में इस रमजान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लोग मलबे, धूल और तबाह हो चुके शहरों की सड़कों पर रोजा खोलते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें गाजा के हालात को पूरी तरह बयान कर रही हैं.
एक लंबे अरसे से जंग और बर्बादी झेल रहा गाजा इस बार रमजान के महीने में पहले से थोड़ा अलग नजर आ रहा है. इसकी वजह इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की कोशिशें हैं. ऐसे में इस रमजान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लोग मलबे, धूल और तबाह हो चुके शहरों की सड़कों पर रोजा खोलते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें गाजा के हालात को पूरी तरह बयान कर रही हैं.
पिछले महीने इजरायल ने अमेरिकी मध्य-पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ के सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था, जिसमें मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान और यहूदी त्योहार पासओवर के दौरान किसी भी तरह की हिंसा और हमले पर रोक लगाई गई है. हालांकि इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है.
अल जजीरा की एक रिपोर्ट बताती है कि जहां दुनिया भर में लोग इस महीने को उत्साह और इबादत के साथ मना रहे हैं, वहीं गाजा में इसे ग़म और दर्द के साए में गुजारा जा रहा है.
जंग की गूंज अब भी सुनाई दे रही है. कोई नहीं जानता कि यह सीजफायर कब तक टिकेगा. लोग इस अनिश्चितता में जी रहे हैं कि आगे क्या होगा. डर बना हुआ है कि जंग फिर लौट सकती है.
पूरा इलाका खंडहर में बदल चुका है, रास्तों में लाइटों की झड़ी लगी है, इफ्तार का सामान बिछा हुआ है, और लोग रोजा खोलने का इंतजार कर रहे हैं. देखें वीडियो.
गाजा के दक्षिणी हिस्से रफाह में फिलिस्तीनी लोग मिलकर सामूहिक इफ्तार की तैयारी करते हुए.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.