VIDEO: बेरूत से बरामद हुआ हसन नसरल्लाह का शव, कई फीट गहरे गड्ढे से निकली हिजबुल्लाह चीफ की बॉडी
Zee News
Hassan Nasrallah Dead Body: 27 सितंबर 2024 को इजरायल की ओर से लेबनान में किए गए हमले में शहर के एक ब्लॉक से भी बड़े हिस्से को निशाना बनाया गया. इसके चलते कई इमारतें कंक्रीट और मुड़े हुए स्टील के ढेर में बदल गई.
नई दिल्ली: Hassan Nasrallah Dead Body: इजरायल ने बीते 27 सितंबर 2024 को लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भीषण एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी की मौत हो गई थी. वहीं अब रविवार 29 सितंबर 2024 को बेरूत के दक्षिण में दहिया से हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया. इसी जगह पर इजरायल ने उस वक्त एयरस्ट्राइक की थी जब नसरल्लाह अपने शीर्ष कमांडर के साथ मीटिंग कर रहा था. فيديو للحظة إنتشال جثة الامين العام لحزب الله السيّد حسن نصرالله من موقع الضربة الإسرائيلية في الضاحية الجنوبية
— Lebanon 24 (@Lebanon24)