
VIDEO: बेघर होकर भी बुजुर्ग शख्स ने किया ऐसा काम, खूब तारीफ कर रहे लोग
AajTak
ये वीडियो मुंबई के बांद्रा का बताया जा रहा है. साद खान नाम के एक इन्फ्लुएंसर ने वीडियो शेयर किया. उन्हें ये बुजुर्ग शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ पर्पल हेज स्टूडियो के बाहर दिखे.
एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग खुद को इस शख्स की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे. उन्होंने बेघर होने के बावजूद भी ऐसा काम किया है, कि लोगों का दिल जीत लिया. ये वीडियो मुंबई के बांद्रा का बताया जा रहा है. साद खान नाम के एक इन्फ्लुएंसर ने ये वीडियो शेयर किया है.
साद को ये बुजुर्ग शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ पर्पल हेज स्टूडियो के बाहर दिखे थे. यहां उन्होंने एक जानवर के प्रति इस बुजुर्ग शख्स के प्यार को देखा. इस पल को कैद करने के लिए वीडियो बना लिया.
वीडियो शेयर किए जाने के बाद तेजी से वायरल हो गया है. वो खुद खाना न खाकर अपने पास बैठे कुत्ते को खाना खिला रहे होते हैं. जबकि वो खुद सड़क पर बैठे हुए हैं. वो भी ऐसी हालत में, जब नहीं पता कि अगले वक्त का खाना मिल पाएगा भी या नहीं. सवाल पूछने पर वो कहते हैं कि अपना कोई भी बच्चा हो, उसे पालना पड़ता है. इसलिए इस जीव को भी पाल रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में साद ने लिखा है, 'पर्पल हेज स्टूडियो के बाहर इन दयालु बाबा जी से मुलाकात हुई. उन्हें ये नहीं पता था कि उन्होंने आखिरी बार कब खाना खाया, लेकिन उन्होंने कुत्ते को खिलाने को प्राथमिकता दी और उसके लिए दूध और डॉग फूड की व्यवस्था की. उनके जैसे लोग हमें सिखाते हैं कि दयालु होने के लिए ज्यादा की जरूरत नहीं होती.' लोग भी इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दादा दिल जीत लिया आपने.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं बाबा जी की बात से बिलकुल सहमत हूं.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!