Vastu: नहीं जानते होंगे कांच टूटने से जुड़े ये शुभ-अशुभ संकेत, बहुत अहम है वजह
Zee News
कांच या ग्लास (Glass) के टूटने को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं लेकिन वास्तु के लिहाज से इसे अच्छा माना गया है. वहीं टूटे हुए कांच को घर में रखना बहुत नुकसानदेय साबित हो सकता है.
नई दिल्ली: घर में क्रॉकरी से लेकर डेकोरेशन के सामान, गैजेट्स-इलेक्ट्रानिक्स सामान में हर जगह कांच या ग्लास (Glass) का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है. ऐसे में यदि कांच टूट जाए तो पैसे के लिहाज से तो नुकसान होता ही है, दिल में भी कई तरह के डर (Fears) पैदा हो जाते हैं. दरअसल, पहले के समय में लोग कांच का टूटना (Breaking Glass) अशुभ मानते थे और आज भी कई लोगों में यह धारणा बरकरार है. जबकि वास्तु (Vastu) के लिहाज से ऐसा होना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक यदि अचानक कांच की कोई चीज टूट जाए तो यह अशुभ नहीं होता है, बल्कि इसे लेकर माना जाता है कि घर पर आने वाला संकट टल गया है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि वह संकट कांच टूटने के जरिए खत्म हो गया है. वहीं कुछ जगहों पर कांच टूटने को परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की बेहतरी से जोड़कर भी देखा जाता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.