
US Tornado: अमेरिका में तूफान से भीषण तबाही, हजारों घर तबाह, बाइडेन बोले- नहीं पता कितने मरे
AajTak
अमेरिका में आया चक्रवात और भी भीषण साबित होता जा रहा है. ताजा अपडेट की बात करें तो यहां के केंटुकी के मोमबत्ती कारखाने में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और आठ अन्य लापता हैं. इसके अलावा इस तूफान ने दर्जनों लोगों को प्रभावित किया है. आठों लापता लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद की जा रही है.
अमेरिका में आया चक्रवात और भी भीषण साबित होता जा रहा है. ताजा अपडेट की बात करें तो यहां के केंटुकी के मोमबत्ती कारखाने में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और आठ अन्य लापता हैं. इसके अलावा इस तूफान ने दर्जनों लोगों को प्रभावित किया है. आठों लापता लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद की जा रही है. इस प्रकोप ने इलिनोइस में भी कम से कम छह लोगों की जान ले ली. यहां एडवर्ड्सविले में एक (अमेजन वितरण केंद्र प्रभावित), टेनेसी में चार, अर्कांसस में दो (नर्सिंग होम में भारी तबाही) और मिसौरी में दो लोग काल के गाल में समा गए. अकेले बॉलिंग ग्रीन में और उसके आसपास ग्यारह लोगों के मारे जाने की खबर है. अगर अब तक के आंकड़े की बात करें तो अमेरिका में 100 लोग मारे जा चुके हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.