US Army की मदद करने वालों पर टूटेगा कहर, Taliban ने तैयार की 'Kill List’, घर-घर जाकर तलाशी ले रहे लड़ाके
Zee News
अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उससे ज्यादा बुरा होने वाला है. तालिबान ने उन लोगों की लिस्ट तैयार की है, जिन्होंने पिछले 20 सालों में अमेरिकी सेना और अशरफ गनी सरकार की मदद की. उसके आतंकी घर-घर जाकर ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं, ताकि उन्हें मौत के घाट उतारा जा सके.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) का पहला मिशन उन लोगों को ढूंढ-ढूंढकर खत्म करना है, जिन्होंने अमेरिकी सेना या सरकार का समर्थन किया था. इसके लिए तालिबान ने बाकायदा ‘किल लिस्ट’ (Kill List) तैयार की है और उसके लड़ाके घर-घर जाकर संबंधित लोगों की तलाश कर रहे हैं. करीब 20 साल बाद सत्ता में लौटा तालिबान हर उस व्यक्ति को सजा देना चाहता है, जिसने उसके खिलाफ जाकर अमेरिकी सेना की मदद की. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी काबुल में तालिबानी लड़ाके घर-घर जाकर अमेरिकी सेना (US Army) की मदद करने वालों को तलाश रहे हैं. इसमें पुलिस, सैन्यकर्मी, सरकारी अधिकारी, विदेशी NGO से जुड़े कार्यकर्त्ता और पत्रकार शामिल हैं. काबुल में फंसे ‘रेडियो फ्री यूरोप’ के पत्रकार सैयद मुस्तफा काजमी ने भी तालिबान के इस ऑपरेशन की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि तालिबान अब अपने दुश्मनों की तलाश कर रहा है.More Related News