US में मिला Coronavirus का पहला इंडियन वेरिएंट, Stanford University के शोध में खुलासा
Zee News
आपने भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के US स्ट्रेन, UK स्ट्रेन, SA स्ट्रेन, और यूएई स्ट्रेन समेत कई देशों के वेरिएंट पाए जाने की खबरें सुनी होंगी. जब-जब देश में कोरोना के म्यूटेशन या नए स्ट्रेन का खुलासा हुआ तब-तब कुछ समय के लिए लोगों में चिंता दिखी लेकिन अब हालात बेकाबू हैं.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corornavirus) एक बार फिर तांडव मचा रहा है. भारत समेत कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बारे में कहा जाता है कि ये वो बीमारी है जिसके अनेक रूप हैं. कोरोना के रूप बदलने की प्रकिया और मारक क्षमता को लेकर कई देशों में शोध जारी हैं. गौरतलब है कि किसी वायरस के स्वरूप और गुणधर्म बदलने की गतिविधियों को स्ट्रेन और म्यूटेशन कहा जाता है. दुनिया भर की रफ्तार पर एक साथ ब्रेक लगा चुके कोरोना के कई रूपों की पहचान हो चुकी है. आपने भी भारत में कोरोना के अमेरिकी स्ट्रेन, यूके स्ट्रेन, साउथ अफ्रीका स्ट्रेन, और यूएई स्ट्रेन समेत देशों का टैग लगे कोरोना के रूप के भारत में पाए जाने की खबरें सुनी होंगी. जब-जब देश में कोरोना के म्यूटेशन या फिर किसी दूसरे देश का स्ट्रेन मिलने का खुलासा हुआ तब-तब लोगों में कुछ देर के लिए डर बैठ गया.More Related News