
US प्रेसिडेंट पद की दौड़ में एक और भारतवंशी शामिल, खुद को कहते हैं 'Pure-blood' कैंडिडेट
AajTak
हर्षवर्ध सिंह के अमेरिकी राष्ट्रपति के पद की रेस में शामिल होने से अब यूएस में हलचले बढ़़़पहले ही निक्की हेली और विवेक रामास्वामी खुद को कैंडिडेट घोषित कर चुके हैं. अपनी दावेदारी पेश करते हुए उन्होंने कहा कि वह जीवनभर रिपब्लिकन पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से तीसरे भारतवंशी ने दावा ठोक दिया है. इनका नाम हर्षवर्धन सिंह (38) है, जो पेशे से इंजीनियर हैं. हर्षवर्धन से पहले निक्की हेली (Nikki Haley) और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) भी 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से दावेदारी जता चुके हैं.
ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए हर्षवर्धन ने कहा,'मैं जीवनभर एक समर्पित रूढ़िवादी रिपब्लिकन रहा हूं. मैंने हमेशा अमेरिका फर्स्ट की पॉलिसी को फॉलो किया है. मैंने न्यूजर्सी में रिपब्लिकन पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए काफी मेहनत की है.' हर्षवर्धन ने फेडरल इलेक्शन कमीशन के सामने अपनी उम्मीदवारी दाखिल कर दी है.
सबसे आगे चल रहा ट्रंप का नाम
इससे पहले 2023 की शुरुआत में दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली (51) और करोड़पति उद्यमी रामास्वामी (37) ने साल की शुरुआत में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी का ऐलान किया था. तीनों ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अब तक रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप का नाम ही सबसे आगे चल रहा है, लेकिन वह कानूनी अड़चनों का भी सामना कर रहे हैं.
बैठक में ही तय होगा प्रत्याशी
रिपब्लिकन पार्टी के लोग अपने दल का अंतिम उम्मीदवार तय करने के लिए 15 से 18 जुलाई 2024 तक विस्कॉन्सिन (Wisconsin) के मिल्वौकी (Milwaukee) में मुलाकात करने वाले हैं. इस बैठक में ही फाइनल कैंडिडेट का चयन होगा. सिंह खुद को 'एकमात्र प्योर ब्लड उम्मीदवार' कहते हैं, क्योंकि उन्होंने 'कभी भी कोविड का टीकाकरण नहीं कराया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.