US: कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण, आठ महीने की बच्ची भी शामिल
AajTak
अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों का अपहरण किया गया है. इनमें आठ महीने की एक बच्ची भी है. यह घटना कैलिफोर्निया के मर्स्ड काउंटी में हुई. अभी अपहरणकर्ता और उसकी मंशा का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है.
अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में भारतीय मूल के चार लोगों के अपहरण की खबर है. अगवा किए गए लोगों में आठ महीने की बच्ची भी शामिल है. यह घटना सोमवार को कैलिफोर्निया की मर्स्ड काउंटी (Merced County) में हुई. काउंटी के शेरिफ ऑफिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अगवा किए गए लोगों में 36 साल के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और 39 साल के एक शख्स अमनदीप सिंह हैं.
पुलिस का कहना है कि इन चारों लोगों को साउथ हाईवे 59 से उठा लिया गया. पुलिस ने बतया कि संदिग्ध अपहरणकर्ता खतरनाक और हथियारों से लैस है. एबीसी 30 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है क्योंकि जांच अभी शुरुआती चरण में है.
अभी अपहरणकर्ता का खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही अपहरण के उद्देश्य का पता चल पाया है. शेरिफ कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में आमजन से किसी भी संदिग्ध शख्स के संपर्क में आने से बचने की अपील की गई है.
बता दें कि साल 2019 में भारतीय मूल के एक टेक्नीशियन तुषार अत्रे अपनी प्रेमिका की कार में मृत पाए गए थे. अमेरिका में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक ने उनका कैलिफोर्निया में उन्हीं के घर से अपहरण कर लिया था. अपहरण से कुछ ही घंटों के भीतर उनका शव बरामद किया गया था.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम को चेतावनी देने के लिए यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल हमले का दावा किया. रूसी राष्ट्रपति ने मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेनी सैन्य ठिकाने पर हमले की बात कही. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को हथियार देने वाले देश भी निशाना बन सकते हैं. देखें दुनिया की बड़ी खबरें
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.