US: कमला हैरिस दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए तैयार, ट्रंप को दी 'चुनौती'
AajTak
10 सितंबर की बहस के तुरंत बाद हैरिस की टीम ने कहा था कि वह 'एक और बहस के लिए तैयार' हैं. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि यह बहस हैरिस और ट्रंप के बीच चुनावी दौरे की एकमात्र मुलाकात हो सकती है.
अमेरिका में इसी साल के आखिर में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. एक तरफ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस हैं तो दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी बीच, कमला हैरिस ने 23 अक्टूबर को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक और राष्ट्रपति डिबेट में भाग लेने के लिए सीएनएन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उनकी टीम ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इन दोनों उम्मीदवारों के बीच पहली डिबेट 10 सितंबर को हुई थी. इस डिबेट के बाद दोनों ही नेताओं ने अपनी जीत का दावा किया था. हैरिस के अभियान प्रमुख जेन ओ'माल्ले डिलन ने एक बयान में कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को इस बहस के लिए सहमति देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. यह उसी प्रारूप और सेटअप में है जैसा कि वह जून में सीएनएन की बहस में भाग लेने के बाद कह चुके हैं कि उन्होंने जीता.' हालांकि, ट्रंप ने इस डिबेट को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
यह भी पढ़ें: इंतजार कर रहे हैं ट्रंप, क्या इस वीकेंड होगी PM मोदी से मुलाकात! विदेश मंत्रालय का आया जवाब
ट्रंप ने तीसरी बहस से किया था इनकार
10 सितंबर की बहस के तुरंत बाद हैरिस की टीम ने कहा था कि वह 'एक और बहस के लिए तैयार' हैं. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि यह बहस हैरिस और ट्रंप के बीच चुनावी दौरे की एकमात्र मुलाकात हो सकती है. पिछले हफ्ते, ट्रंप ने कहा कि वह 5 नवंबर के चुनाव से पहले हैरिस के साथ एक और बहस में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, "तीसरी बहस नहीं होगी!" ट्रंप ने जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक बहस में भाग लिया, जो प्रारंभिक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार थे, लेकिन उन्होंने रेस से हटने का निर्णय लिया और हैरिस के लिए रास्ता साफ किया.
ट्रंप-हैरिस की डिबेट में इन मुद्दों पर हुई थी चर्चा
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?