
US-कनाडा बॉर्डर पर ठंड से जान गंवाने वाले परिवार की हुई पहचान, Human Trafficking का अंदेशा
AajTak
मेडिकल रिपोर्ट में पटेल परिवार की मौत का कारण ज्यादा ठंड लगने को बताया गया है. परिवार ज्यादा समय तक खुले आसमान के नीचे रहा. इसके कारण ही बर्फ में जम जाने से सभी की मौत हो गई.
अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर बर्फ में जमकर जान गंवाने वाले 4 भारतीय नागरिकों की पहचान हो गई है. कनाडा बॉर्डर पुलिस के मुताबिक चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं और सभी की मौत बर्फ में जमने के कारण हुई है. पुलिस इस मामले को मानव तस्करी (Human Trafficking) के केस से भी जोड़कर देख रही है. कनाडा पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम जगदीश बलदेवभाई पटेल (39), वैशालीबेन जगदीशकुमार पटेल (37), विहांगी जगदीशकुमार पटेल (11) और धार्मिक जगदीशकुमार पटेल (3) हैं. यह परिवार गुजरात के गांधीनगर जिले में दिंगुचा गांव का रहने वाला था.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.