
UPSC Prelims के बाद कैसे पार करें Mains का पड़ाव ? IAS ने दिए तैयारी के सॉलिड टिप्स
AajTak
UPSC mains preparation: इस साल जो कैंडिडेट्स 20 सितंबर को मेन्स परीक्षा देने वाले हैं, वे टॉपर्स के कुछ टिप्स जरूर जान लें. इससे तैयारी करने में मदद मिलेगी. IAS राम सब्बनवार ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं जो कैंडिडेट्स के काम आ सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. प्री में पास हुए कैंडिडेट्स अब मेन्स एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं. अगर आपका प्रीलिम्स क्लियर हो गया है और मेन्स परीक्षा को लेकर मन में घबराहट है तो ऐसे में परेशान ना हों. अगर आपको तैयारी करने का सही तरीका और कुछ टिप्स पता होंगे तो कुछ महीनों में ही आप मेन्स की पक्की तैयारी कर लेंगे.
20 सितंबर को मेन्स परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए साल 2022 में यूपीएससी क्लियर करने वाले IAS राम सब्बनवार ने कुछ जरूरी टिप्स शेयर किए हैं. aajtak.in ने बातचीत में आईएएस ने कहा कि प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद घबराएं नहीं. सबसे पहले तो थोड़ा ब्रेक ले लीजिए. इसके बाद सिलेबस को पूरी तरह अच्छे से पढ़ लें. सिलेबस को समझने के बाद अपनी तैयारी शुरू करें.
पढ़ाई के साथ लिखने की प्रैक्टिस करें
IAS राम सब्बनवार ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि 'पढ़ाई करने के साथ-साथ लिखना कैसे है, यह जानना भी बेहद जरूरी है. मेन्स परीक्षा में सवालों के लम्बे जवाब लिखने होते हैं ऐसे में पुराने जितने भी टॉपर्स है उनकी मेन्स की कॉपी निकालें. जहां भी उन लोगों ने मॉक टेस्ट दिया है, उनकी कॉपी देखें और समझे कि पहले कैंडिडेट्स ने किस तरह लिखा है. इससे आपको समझने में मदद मिलेगी'.
घड़ी लगाकर मॉक टेस्ट सॉल्व करना और निबंध पर फोकस
उन्होंने आगे कहा कि हर विषय में टॉपर की मेन्स कॉपी निकालने के बाद कमरे में बैठिए और जिस तरह आप एग्जाम हॉल में पेपर देने वाले हैं उसी तरह मॉक टेस्ट सॉल्व कीजिए. जितने घंटे में मेन्स का पेपर होगा उतने ही समय में मॉक टेस्ट क्लियर करने का प्रयास कीजिए. ऐसा करने से जब आप एग्जाम हॉल में 20 सिंतबर को मेन्स का पेपर देंगे तो आपको आसानी होगी और समय पर पेपर खत्म कर पाएंगे. पढ़ाई के साथ-साथ पेपर कैसे देना है, इसकी प्रैक्टिस भी बेहद जरूरी है. इसके अलावा निबंध पर अच्छी तरह फोकस कीजिए. सोच लीजिए कि हर रविवार आपको निंबध लिखने की प्रैक्टिस करनी है. हर रविवार स्टॉपवॉच लगाकर निंबध लिखने की प्रैक्टिस भी कीजिए.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!