UP-UK Weather Update: यूपी के 37 जिलों में भारी बारिश के आसार, उत्तराखंड में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
Zee News
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को राज्य के 37 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. इसके लिए विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ: यूपी के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. एक तरफ जहां बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. बारिश के चलते गाजियाबाद की 35 से ज्यादा कॉलोनियां पानी में डूब गईं. लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया. ऐसा ही कुछ हाल ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, बागपत, प्रयागराज जैसे अन्य जिलों में भी देखने को मिला. इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार और रविवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. 37 जिलों में भारी बारिश के अनुमान मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को राज्य के 37 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. इसके लिए विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और सहारनपुर में तेज बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी यूपी और तराई के जिले में मथुरा, आगरा, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया में भी बारिश हो सकती है. इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार हैं.More Related News