
UP Board Result 2023 Date: बोर्ड की 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन आखिरी दौर में, देखें कब मिलेगा रिजल्ट
AajTak
UP Board 10th, 12th Result 2023 Date: परिषद ने लगभग 1.86 करोड़ हाई स्कूल परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त किए हैं. अन्य 54,235 परीक्षक 1.33 करोड़ इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियां चेक करेंगे. बोर्ड के 258 मूल्यांकन केंद्रों पर 1.40 लाख से अधिक टीचर्स 18 मार्च से कॉपियों की चेकिंग कर रहे हैं.
UP Board 10th, 12th Result 2023 Date: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की एग्जाम आंसर शीट की चेकिंग का काम अब अपने आखिरी दौर में है. जानकारी के अनुसार, बोर्ड 31 मार्च तक कॉपियों की चेकिंग पूरी कर लेगा. इसके बाद टॉपर्स की मेरिट तैयार की जाएगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. संभव है कि रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में ही रिलीज़ कर दिए जाएं.
3.19 करोड़ आंसर शीट्स की चेकिंग जारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है. परिषद ने लगभग 1.86 करोड़ हाई स्कूल परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त किए हैं. अन्य 54,235 परीक्षक 1.33 करोड़ इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियां चेक करेंगे. बोर्ड के 258 मूल्यांकन केंद्रों पर 1.40 लाख से अधिक टीचर्स 18 मार्च से कॉपियों की चेकिंग कर रहे हैं. कॉपियों की चेकिंग cctv की निगरानी में हो रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सेंटर्स के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 भी लागू है.
58 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट होगा जारी इस वर्ष यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्रों की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दी जाएगी. छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!