UP: भगवान वाल्मीकी की तुलना तालिबानियों से की, शायर मुनव्वर राना पर FIR
Zee News
मुनव्वर राना ने तालिबान पर चर्चा के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी.
लखनऊः शायर मुनव्वर राना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके खिलाफ हजरतगंज कोतलवाली में एफआईआर दर्ज कराई गयी है. उन पर आरोप है कि उन्होंने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से कर के दलित समाज का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है. एफआईआर हुई दर्ज इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि पीएल भारती ने शुक्रवार को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर एफआइआर दर्ज हुई है. इसके साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. अमर नाथ प्रजापति ने भी मुनव्वर राना के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.More Related News