UP: बेहतर होगी पुलिसिंग और कानून व्यवस्था, रोड मैप तैयार करने में जुटा गृह विभाग
AajTak
उत्तरप्रदेश में शनिवार को पहली कैबिनेट बैठक और शासन के बड़े अफसरों की बैठक के बाद गृह विभाग बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के लिए रोड मैप तैयार करने में जुट गया है. शनिवार को गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में कई निर्देश जारी किए गए.
उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गृह विभाग के अफसरों की शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. एसीएस गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. पुलिस विभाग को आगामी 100 दिन, 6 माह, 1 वर्ष, 5 वर्ष में किये जाने क्रियाकलापों व लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
प्रजेंटेशन तैयार कर शासन को देने का निर्देश पुलिस की सभी इकाईयों को जल्द आगे की रूपरेखा बनाकर शासन को देने का निर्देश दिया गया है. प्रजेंटेशन में बजटीय आवश्यकता को भी बताने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एंटी करप्शन, ईओडब्ल्यू (Economic offence wing), विजिलेंस, एसआईटी, सीबीसीआईडी को और अधिक सशक्त व चुस्त-दुरूस्त बनाया जायेगा ताकि ईमानदार छवि के अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती को प्रोत्साहन मिल सके.
अभियान चलाकर भ्रष्टाचार के लंबित मामलों का होगा निपटारा भ्रष्टाचार के जिन मामलों में विभागीय कार्रवाई लंबित है, उसे भी अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित किया जायेगा. पुलिस की विभिन्न इकाइयों के कार्यो में पारदर्शिता व तेजी लाने के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग किये जाने को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके अलावा महिला बीट प्रणाली व एंटी रोमियो स्क्वाड को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने पर भी रूपरेखा बनाने का आदेश दिया गया है.
STF और ATS को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के साथ-साथ गुंडा, माफिया, अपराधी तत्वों और महिला अपराधों में अधिकतम सजा दिलाये जाने पर विशेष बल दिया गया है. इसके लिये अलग से विशेष अभियोजन यूनिट के गठन पर भी विचार किया गया.
ये भी पढ़ें
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.
महाराष्ट्र चुनावों के नतीजों के बाद यह सवाल बड़ा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? देवेंद्र फडणवीस की भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. सवाल यह है कि क्या वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस आएंगे या कोई अन्य चेहरे को मौका मिलेगा? लेकिन इन सब सवालों के बीच एक सवाल ये भी कि क्या अब M फैक्टर मतलब मुस्लिम नहीं महिला? देखें