UP: बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने बदमाश समझकर पकड़ा, पुलिस को सौंपा
AajTak
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां सैफ अली नामक युवक बुर्का पहन कर अपने प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. लेकिन, युवक को ग्रामीणों ने बदमाश समझकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
अक्सर आपने फिल्मों में हीरो को भेष बदलकर हीरोइन से मिलने जाते हुए देखा होगा. कुछ ऐसा ही शाहजहांपुर में असल में देखने को मिला है. यहां एक युवक फिल्मी स्टाइल में बुर्क़ा पहन कर प्रेमिका से मिलने जा रहा था. प्रेमिका तक पहुंचने से पहले ही युवक को बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बुर्का धारी युवक के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक, सिधौली थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव में मंगलवार (16 अगस्त) की शाम ग्रामीणों ने बुर्का पहने किसी को गांव में घुसते हुए देखा. ग्रामीणों को बुर्का पहने हुए की चाल-ढाल को देखकर उस पर शक हुआ. जिसके बाद उसे ग्रामीणों ने घेर लिया. बदमाश होने के संदेह पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद बुर्का धारी युवक बुर्के से बाहर निकल आया और युवक को ग्रामीणों से नोकझोंक होने लगी.
इसी दौरान किसी ने युवक का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणों ने बुर्का धारी युवक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम सैफ अली है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहन कर आया था. इस बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.