Underground City: धरती का मॉडर्न 'पाताललोक'! इस शहर में घर, पब, होटल, चर्च सब जमीन के अंदर क्यों हैं?
AajTak
आजकल के शहरों में इंसान तेजी से खड़े होते बहुमंजिला इमारतों में खुले आसमान के बीच रहना पसंद करता है लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का एक शहर ऐसा भी है जहां के लोग अंडरग्राउंड रहना पसंद करते हैं. इस शहर के अधिकांश मकान अंडरग्राउंड बने हुए हैं और दुनियाभर से ऐसी लाइफस्टाइल को देखने सैलानी भी यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
शहरों में ऊंची-ऊंची इमारतें, बहुमंजिली, यहां तक कि गगनचुंबी इमारतों को तो आप रोज देखते हैं लेकिन क्या आप किसी ऐसे शहर को जानते हैं जहां के लोग अंडरग्राउंड रहना ज्यादा पसंद करते हैं. हां, दुनिया में एक ऐसा ही शहर हैं जहां हर तरफ मकान जमीन के नीचे बने हुए हैं और लोग जमीन के अंदर ही रहना पसंद करते हैं. बेशकीमती ओपल जेमस्टोन के लिए मशहूर यह शहर रेगिस्तान के बीच में बसा हुआ है और यहां के क्लाइमेट के हालात ऐसे हैं कि लोग अंडरग्राउंड ही रहना पसंद करते हैं.
दुनिया के अनोखे अंडरग्राउंड सिटी के रूप में मशहूर इस शहर का नाम है कूबर पेडी. यह साउथ ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तानी इलाके में बसा हुआ है. इसे धरती का मॉर्डन 'पाताललोक' भी कह सकते हैं. दशकों से यहां बहुमूल्य रत्न Opal gemstones के लिए खदानों में खुदाई होती रही है और ऐसे में धरती के अंदर बड़े-बड़े खदान बन गए हैं. भीषण गर्मी से परेशान यहां के लोगों ने इन खदानों में ही अपना घर बसा लिया है. इस शहर में 1500 ऐसे खदान हैं जिनमें लोगों ने घर बना लिया है. जमीन के अंदर बने हुए इन घरों में सारी सुविधाएं भी हैं और रहने की सहूलियत के हिसाब से डिजाइन भी.
दुनिया का ओपल कैपिटल है ये छोटा सा शहर इस शहर की आबादी करीब 3500 लोगों की है. जिनमें से आधे से अधिक लोग अंडरग्राउंड मकानों मे रहते हैं. इस शहर के बसने की कहानी भी कम रोचक नहीं है. ये शहर 100 साल पहले बसा था जब एक उत्साही नवयुवक ने यहां Opal Gemstones की खोज की थी. फिर लोगों का यहां आना शुरू हुआ और opal gemstones का खनन शुरू हो गया. दुनिया भर में opal gemstones के कुल उत्पादन का 70 फीसदी यहीं से मिलता है इसलिए इसे दुनिया का ओपल कैपिटल भी कहा जाता है.
क्या खास है यहां के ओपल में? यहां 70 से अधिक ओपल माइन फील्ड हैं. हाल ही में यहां एक ओपलाइज पर्ल की खोज की गई है जिसका इतिहास हजारों साल पुराना है. ओपल एक दूधिया रंग का बेशकीमती स्टोन होता है. ओपल या दूधिया पत्थर एक बहुमूल्य रत्न है जिसका इस्तेमाल आधुनिक आभूषणों के निर्माण और ज्योतिषिय आभूषण बनाने में किया जाता है. कई ग्रहों की काट के लिए ज्योतिष ओपल धारण करने की सलाह लोगों को देते हैं. ओपल की दुनियाभर में मांग है. इसलिए इसकी कीमत काफी अधिक होती है. कूबर पेडी का मौसम ऐसा है कि यहां के पत्थर की दरारों में भी ओपल जेमस्टोन अपने आप तैयार हो जाता है और इसके खनन में बहुत आसानी भी होती है.
क्यों अंडरग्राउंड रहना पसंद करते हैं लोग? कूबर पेडी शहर में तापमान बहुत तेजी से बदलता है. बालू के बने खुरदरे पत्थर यहां बहुतायत में हैं इसलिए गर्मी बहुत तेजी से बढ़ती है यहां. गर्मी के दिनों में यहां का तापमान 100 फारेनहाइट से भी नीचे चला जाता है. ऑस्ट्रेलिया के तापमान के हिसाब से ये काफी गर्म माना जाता है और रेगिस्तान में होने और चट्टानी इलाका होने के कारण कूबर पेडी शहर में जमीन के ऊपर लोगों का रहना काफी मुश्किल हो जाता है. इसीलिए लोग अंडरग्राउंड मकानों में रहना पसंद करते हैं.
केव वॉल्स के पीछे एक पूरा संसार बसा है यहां जमीन के नीचे खदानों के लिए खुदे इलाकों में बने इन मकानों में तापमान गजब का रहती है. cave walls होने के कारण यहां बाहरी मौसम का असर कम ही देखने को मिलता है. इन अंडरग्राउंड मकानों में रहने वालों को ना तो जाड़े में हीटर की जरूरत पड़ती है और ना ही गर्मी में एसी की. लोगों ने अंडरग्राउंड ही बड़े-बड़े फ्लैट तैयार कर रखे हैं. खास बात एक और है कि न केवल यहां के मकान अंडरग्राउंड हैं बल्कि यहां पर अंडरग्राउंड होटल, चर्च, रेस्टोरेंट और बार भी हैं जो बाहर से आने वाले सैलानियों को आकर्षित करते हैं और यहां टूरिस्ट प्लेस वाला माहौल हमेशा बना रहता है.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.