
Umran Malik Fastest Ball: उमरान मलिक की सबसे तेज बॉल पर विवाद, हिंदी-इंग्लिश चैनल के चक्कर में फैन्स उलझे
AajTak
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 156 की रफ्तार से गेंद डाली. मगर अब इसी बॉल को लेकर भी एक विवाद सामने आया है. ऐसे में अब यह भी सस्पेंस बढ़ गया है कि यह 156 की रफ्तार वाली बॉल उमरान के खाते में जोड़ी जाएगी या नहीं.
Umran Malik Fastest Ball: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी रफ्तार का जादू बिखेर रहे हैं. हाल ही में उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच में 155 km/h की रफ्तार से बॉल डालकर रिकॉर्ड बनाया था. अब उन्होंने अपना यही रिकॉर्ड फिर से तोड़ दिया है.
उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 156 km/h की रफ्तार से गेंद डाली. मगर अब इसी बॉल को लेकर भी एक विवाद सामने आया है. ऐसे में अब यह भी सस्पेंस बढ़ गया है कि यह 156 की रफ्तार वाली बॉल उमरान के खाते में जोड़ी जाएगी या नहीं.
हिंदी-इंग्लिश चैनल के फेर में उलझे फैन्स
दरअसल, उमरान ने गुवाहाटी वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई पारी के दौरान 14वें ओवर की चौथी बॉल सबसे तेज डाली थी. यह उमरान का खुद का मैच में दूसरा ओवर था. इस बॉल को डालने के बाद हिंदी कमेंट्री वाले चैनल पर बॉल की स्पीड नहीं दिखाई गई थी. मगर थोड़ी देर बाद ही उस ओवर की सभी गेंदों की स्पीड दिखाई गई, जिसमें एक बॉल 156 km/h की रफ्तार वाली भी दिखाई थी.
pic.twitter.com/j0vYwhpiPd
ऐसे में हिंदी कमेंट्री चैनल को देखने वाले फैन्स को लगा कि उमरान ने 156 km/h की रफ्तार वाली बॉल डालकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. मगर इंग्लिश कमेंट्री वाले चैनल पर उसी ओवर की चौथी बॉल की स्पीड को 145.7 km/h दिखाया. यानी अब यह कन्फ्यूजन पैदा हो गया है कि आखिर उस बॉल की असली स्पीड किया था? यदि यही कन्फ्यूजन रहा तो शायद ही उमरान के खाते में यह 156 km/h की रफ्तार को जोड़ा जाएगा.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.