![UKSSSC की परीक्षा रद्द, सीएम धामी बोले- पेपर लीक के आरोपियों पर लगेगा PMLA](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/pushkar_singh_dhami-sixteen_nine.jpg)
UKSSSC की परीक्षा रद्द, सीएम धामी बोले- पेपर लीक के आरोपियों पर लगेगा PMLA
AajTak
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UKSSSC परीक्षा को लेकर बुधवार के दिन रिव्यू मीटिंग की. सीएम धामी ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया है.
उत्तराखंड में UKSSSC के पेपर लीक को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा था. इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UKSSSC परीक्षा को लेकर बुधवार के दिन रिव्यू मीटिंग की. सीएम धामी ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में पेपर लीक मामले को लेकर समीक्षा बैठक के बाद कहा कि जिन भर्तियों में अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं, वे भर्तियां रद्द की जाएंगी. उन्होंने ये भी कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच में तेजी लाएं और साथ ही ये निर्देश भी दिए कि इस मामले में दोषियों की संपत्ति जब्त की जाए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि जिन परीक्षाओं में अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं, उनको रद्द करें और नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करें. सीएम धामी ने ये भी आदेश दिया कि जो परीक्षाएं साफ-सुथरी प्रक्रिया के साथ हो रही हैं, उन्हें बाधित नहीं किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों का चयन किसी भी घोटाले के जरिये हुआ है, उनकी नियुक्ति रद्द की जाए और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. उत्तराखंड के सीएम ने ये भी कहा कि UKSSSC के बेहतर कामकाज के लिए एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी चाहिए. गौरतलब है कि UKSSSC पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद से ही ये भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग चल रही थी.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में कहा था कि भर्तियां रद्द नहीं की जाएंगी. उन्होंने तब ये भी साफ किया था कि युवाओं के हित का ध्यान रखा जाएगा. युवाओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा. अब मुख्यमंत्री ने भर्ती परीक्षा रद्द करने और चयन प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करने का ऐलान कर दिया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.