UKSSSC की परीक्षा रद्द, सीएम धामी बोले- पेपर लीक के आरोपियों पर लगेगा PMLA
AajTak
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UKSSSC परीक्षा को लेकर बुधवार के दिन रिव्यू मीटिंग की. सीएम धामी ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया है.
उत्तराखंड में UKSSSC के पेपर लीक को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा था. इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UKSSSC परीक्षा को लेकर बुधवार के दिन रिव्यू मीटिंग की. सीएम धामी ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में पेपर लीक मामले को लेकर समीक्षा बैठक के बाद कहा कि जिन भर्तियों में अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं, वे भर्तियां रद्द की जाएंगी. उन्होंने ये भी कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच में तेजी लाएं और साथ ही ये निर्देश भी दिए कि इस मामले में दोषियों की संपत्ति जब्त की जाए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि जिन परीक्षाओं में अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं, उनको रद्द करें और नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करें. सीएम धामी ने ये भी आदेश दिया कि जो परीक्षाएं साफ-सुथरी प्रक्रिया के साथ हो रही हैं, उन्हें बाधित नहीं किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों का चयन किसी भी घोटाले के जरिये हुआ है, उनकी नियुक्ति रद्द की जाए और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. उत्तराखंड के सीएम ने ये भी कहा कि UKSSSC के बेहतर कामकाज के लिए एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी चाहिए. गौरतलब है कि UKSSSC पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद से ही ये भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग चल रही थी.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में कहा था कि भर्तियां रद्द नहीं की जाएंगी. उन्होंने तब ये भी साफ किया था कि युवाओं के हित का ध्यान रखा जाएगा. युवाओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा. अब मुख्यमंत्री ने भर्ती परीक्षा रद्द करने और चयन प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करने का ऐलान कर दिया है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.