Ukraine War: 'सुपर पावर' रूस के सामने अब भी सीना ताने खड़ा है यूक्रेन, क्या है वजह?
AajTak
जब रूस और यूक्रेन युद्ध की शुरुआत हुई थी, तब इस बात का संशय था कि युक्रेन कब तक सुपरपॉवर के आगे टिक सकता है. इस बात में बहुत भड़ी भूमिका पश्चिमी देशों की भी रही कि उन्होंने हथिया मुहैय्या कराए और यूक्रेन के हाथों को मजबूत किया और आज भी ये सप्लाई निर्बाध्य जारी है. लेकिन इसके अलावा एक और बहुत बड़ी बात रही, वो है यूक्रेन के सैनिकों का हौंसला. गौरतलब है कि, रूस पिछले 47 दिनों से लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है, शहर-शहर तहस नहस कर दिए हैं, लोगों को अपने घरों आशियानों को छोड़ कर जाना पड़ा है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.