Ukraine Russia war: यूक्रेन में रूस ने तेज किए हमले, लवीव पर मिसाइल अटैक, इरपिन में 269 की मौत
AajTak
रूसी सेना ने लवीव शहर पर भी मिसाइल अटैक किया है. रूसी सेना के इस हमले में सात आम नागरिकों के मारे जाने का दावा यूक्रेन की ओर से किया गया है.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग अब खतरनाक मोड़ लेती जा रही है. पूर्वी यूक्रेन में जंग तेज हो गई है वहीं, मारियूपोल में भी रूसी सेना लगातार बमबारी कर रही है. यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि इरपिन में रूसी हमले में 269 लोगों की मौत हुई है. लवीव में रूसी सेना के मिसाइल हमले में सात लोग मारे गए हैं. रूस की ओर से तेज किए गए हमलों के बीच यूक्रेन में एयर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से कहा गया है कि रूसी सैनिकों ने डॉनबास के लिए लड़ाई शुरू कर दी है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि चाहे जितने सैनिक वहां हमले के लिए तैनात कर दिए जाएं, हम अपनी रक्षा करेंगे. हम लड़ेंगे. जेलेंस्की ने तेवर भी दिखाए और साफ कहा कि हम कुछ भी यूक्रेनी नहीं देंगे. दूसरी तरफ, डोनेत्स्क क्षेत्र में गोलीबारी जारी है.
लवीव शहर पर भी रूस ने मिसाइल अटैक किया है. इस हमले में सात नागरिक मारे गए हैं. इन सबके बीच यूक्रेन सरकार ने रूसी कब्जे वाले खेरसॉन और क्रीमिया को छोड़कर पूरे देश के लिए एयर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. यूक्रेन की ओर से पूर्वी हिस्से में कई दिशा से आक्रमण की जानकारी दी गई है.
जनरल स्टाफ ने कहा है कि रूसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं. रूसी कब्जे वाले क्रीमिया और सीमावर्ती रोस्टोव ओब्लास्ट में रूस की ओर से अतिरिक्त सेना का जमावड़ा भी किया जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि युद्ध का दूसरा चरण अब शुरू हो गया है. यूक्रेनी राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस काउंसिल के प्रमुख Danilov ने कहा है कि आज सुबह डोनेत्स्क, लुहांस्क और खारकीव में रूसी सेना ने हमारा डिफेंस भेदने की कोशिश की.
इरपिन में मारे गए 269 नागरिक
यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि कीव के उत्तर पश्चिम में स्थित इरपिन शहर में रूसी हमले के दौरान 269 आम नागरिकों की मौत हुई है. इरपिन शहर पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया था. मार्च के अंत में यूक्रेन की सेना ने शहर को फिर से अपने कब्जे में ले लिया था. दूसरी तरफ, कीव रीजन के ही बुचा में रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवाल्नी के दूर के रिश्तेदार इल्या नवाल्नी की भी गोली लगने से मौत हो गई है. बुचा में रूस और यूक्रेन की सेना में जबरदस्त संघर्ष हुआ था. बुचा की सड़कों पर नष्ट हुए सैन्य वाहन बेतरतीब पड़े हुए थे. आम नागरिकों और वॉलंटियर्स ने सड़कों को साफ कर दिया है.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?