बांग्लादेश में यूनुस से भिड़े बीएनपी नेता, आपस में ही होने लगी तकरार
AajTak
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कुछ समय पहले कहा था कि देश में चुनाव साल 2026 के मध्य में कराए जाएंगे. इस समय सीमा को लेकर बांग्लादेश की बड़ी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने मोहम्मद यूनुस की आलोचना की है.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और बांग्लादेश के राजनीतिक दलों के बीच चुनाव की समय सीमा को लेकर ठन गई है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वरिष्ठ नेता अमीर खासरू महमूद चौधरी ने सोमवार को कहा है कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने चुनाव के लिए जो समय सीमा दी है, वो बेवजह लंबी है और यह तर्कपूर्ण नहीं है.
सहयोगी पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक मूवमेंट (एनडीएम) के नेताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीएनपी नेता ने कहा, 'सरकार ने जो चुनाव की अवधि बताई है, उस पर हमसे चर्चा नहीं की गई है. हम समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी लंबी समय-सीमा क्यों दी गई है.'
बीएनपी नेता ने कहा कि लोग सुधारों के नाम पर इतना समय लेने के बाद चुनाव कराने की सरकार की मंशा पर चिंता जता रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'लोग भ्रम में हैं और कारण ढूंढ रहे हैं कि चुनाव में इतना वक्त क्यों लग रहा है... हमने सरकार से कहा था कि वह एक लॉजिकल समय-सीमा के भीतर चुनाव कराए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.'
बिना परामर्श के मोहम्मद यूनुस ने की चुनाव के समय सीमा की बात
बीएनपी नेता ने कहा कि अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने राजनीतिक दलों से परामर्श किए बिना अचानक चुनाव की समय सीमा के बारे में बात कर दी. इससे पहले यूनुस ने अलग-अलग मुद्दों पर सबसे चर्चा की थी लेकिन जब चुनाव की समय सीमा की बात आई तो उन्होंने किसी से परामर्श नहीं किया.
स्पेन में रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मालवाहक जहाज किन परिस्थितियों में डूबा और स्पेन में अधिकारियों के संपर्क में हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मुताबिक ओबोरोनलॉजिस्टिका ग्रुप की सिस्टर कंपनी SK-Yug, कार्गो शिप 'Ursa Major' की ऑनर और ऑपरेटर है. उसने इसके डूबने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.