'हूती नेताओं के भी सिर कलम करेंगे...', इजरायल ने पहली बार हमास नेता हानिया की मौत की जिम्मेदारी ली
AajTak
इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया कि इजरायल ने ही जुलाई में ईरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या की थी. यह बयान तेहरान और इजरायल के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है.
इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया कि इजरायल ने ही जुलाई में ईरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या की थी. यह बयान तेहरान और इजरायल के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है.
क्या बोले इजरायल के विदेश मंत्री
काट्ज ने कहा, 'इन दिनों जब हूती आतंकी संगठन इजरायल पर मिसाइलें दाग रहा है, तो मैं अपनी बातों की शुरुआत में एक स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं- हमने हमास को हराया, हमने हिजबुल्लाह को हराया, हमने ईरान की रक्षा प्रणालियों को खत्म किया और हमने सीरिया में असद शासन को पलट दिया. हम यमन में हूती आतंकवादी संगठन को भी गंभीर झटका देंगे.'
काट्ज ने यह भी कहा, 'हम उनकी रणनीतिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाएंगे और हम उनके नेताओं के सिर कलम करेंगे – जैसे हमने तेहरान, गाज़ा और लेबनान में हानिया, सिनवार और नसरुल्लाह के साथ किया. वैसे ही हम होदैदाह और साना में भी करेंगे.'
बता दें कि ईरान द्वारा समर्थित हूती समूह यमन में सक्रिय है. जो पिछले एक साल से लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग को निशाना बना रहा है और इजरायल पर एक समुद्री नाकाबंदी लागू करने का प्रयास कर रहा है.
यह भी पढ़ें: हमास, हिजबुल्लाह और असद के बाद अब US ने इजरायल के चौथे दुश्मन के खिलाफ खोला मोर्चा, हूती विद्रोहियों पर बमबारी
स्पेन में रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मालवाहक जहाज किन परिस्थितियों में डूबा और स्पेन में अधिकारियों के संपर्क में हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मुताबिक ओबोरोनलॉजिस्टिका ग्रुप की सिस्टर कंपनी SK-Yug, कार्गो शिप 'Ursa Major' की ऑनर और ऑपरेटर है. उसने इसके डूबने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.