
Ukraine: Kyiv में जिस बेटे को तलाश रही थी मां, संकरे कुएं में मिली उसकी लाश
AajTak
महिला कीव के उपनगर बुजोवा तो आई थी अपने बेटे की तलाश में लेकिन तलाश जब पूरी हुई तो सामने थी एक दर्दनाक हकीकत. संकरे कुएं में बेटा का शव था. जूते को देखकर मां ने पहचाना तो कलेजा फट गया. राहत और बचावकर्मियों के लिए भी ये भावुक पल था. महिला बार-बार बेटे के शव से लिपटना चाहती थी. रोकना मुश्किल हो रहा था. बूचा से जो तस्वीरें सामने आई उसकी भारत समेत तकरीबन हर देश निंदा कर चुका है. बूचा के बाद होस्तोमेल एक एक गैराज से 11 शव मिला और फिर बोरोदियांका की तस्वीर आई थी जिसे यूक्रेन ने बूचा से भी भयानक बताया था. बेरेजिवका से दिमत्रिव्का के बीच के रास्ते पर पचास से ज्यादा लोग मारे गए. रूसियों ने उन्हें करीब से गोली मारी.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.