Ukraine की तरफ बढ़ रही है Russian Army, Corona संकट के बीच जंग की आशंका से सहमी दुनिया
Zee News
अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों का जमावड़ा कब शुरू हुआ, लेकिन अधिकांश वायरल वीडियो को 27 मार्च के बाद का बताया जा रहा है. वहीं, अमेरिका इस भारी सैन्य मूवमेंट को लेकर रूस से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है.
मॉस्को: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच क्या दुनिया को युद्ध (War) का सामना भी करना पड़ेगा? यह सवाल खड़ा हुआ है रूसी सेना (Russian Army) के एक वीडियो से, जिसमें उसे यूक्रेन (Ukraine) की सीमा की तरफ बढ़ते दिखाया गया है. रूसी सेना की बख्तरबंद गाड़ियां, टैंक और अन्य सैन्य साजो-सामान से लदे वाहन यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. सेना का मूवमेंट इतना ज्यादा है कि दुनिया युद्ध की आशंका से सहम गई है. ट्रेनों को भी सेना के काम में लगाया गया है. इस मूवमेंट के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. : Train spotted carrying a large amount of military vehicles and equipment. At the time of filming it was between Dvubratskiy and Ust-Labinsk Station near Krasnodar. By car, around 5 hours from . रूस और यूक्रेन (Russia & Ukraine) के बीच विवाद काफी बढ़ गया है. हाल ही में अमेरिका (America) से सैन्य हथियारों से लदा एक कार्गो शिप यूक्रेन पहुंचा था. जिस पर रूस ने कड़ी आपत्ति जताई थी. रूस पहले से ही यूक्रेन और अमेरिका में बढ़ती हुई नजदीकी से चिढ़ा हुआ है. वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता जताई है कि मॉस्को की बढ़ती नाराजगी से दोनों देशों के बीच युद्ध का एक नया खतरा पैदा हो सकता है. — Mikhail D. (@Eire_QC)More Related News